गजब! 23 देश, 22000 किमी, 53 दिन... सड़क के रास्ते USA से भारत पहुंचा ये पंजाबी

पंजाबी अक्सर अपनी धुन के पक्के होते हैं। एक बार ठान लें तो उसे पूरा करके ही मानते हैं। कुछ ऐसे ही हैं लखविंदर सिंह। 53 साल के लखविंदर ने अमेरिका से लेकर भारत में जालंधर तक का सफर 53 दिनों के अंदर अपनी कार से तय किया है। 22 हजार किलोमीटर के इस सफर में वह 23 देशों से होकर गुजरे और इस पर लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च आया।

कैलीफोर्निया के सैक्रोमेन्टो में रहने वाले लखविंदर को कोरोना लॉकडाउन में इस यात्रा का आइडिया आया था। इसकी प्लानिंग में लगभग तीन साल का समय लगा। सबसे ज्यादा वक्त वीजा हासिल करने में लगा। ईरान का वीजा तो डेढ़ साल में हाथ आ पाया। दूसरा सबसे अधिक समय पाकिस्तान का वीजा लेने में लग गया।