अगले साल से वीजा के लिए नहीं करना होगा इतना इंतजार, अमेरिका कर रहा कई उपाय

अमेरिका का वीजा पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ता है। अगले साल की गर्मियों के आखिर तक इस इंतजार के समय में काफी कमी आने की उम्मीद है। अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह उम्मीद जताते हुए बताया कि वीजा आवेदनों की संख्या 12 लाख के आस-पास पहुंच सकती है।

अधिकारी ने बताया कि अमेरिका H(H1B) और L कैटेगरी वीजा में भारतीयों को पहले से प्राथमिकता दे रहा है। Photo by Charlotte Harrison / Unsplash

अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन के लिए भारत पहली प्राथमिकता वाला देश है। हमारा लक्ष्य अगले साल के मध्य तक वीजा स्थिति को कोरोना महामारी से पहले जैसा बनना है। बता दें कि भारत उन कुछ देशों में है जहां कोरोना महामारी संबंधी यात्रा प्रतिबंधों में राहत के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।