अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन अगले महीने नवंबर में भारत आएंगी। उनका ये दौरा आर्थिक और वित्तीय भागीदारी को लेकर यूएस-इंडिया इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल पार्टनरशिप की 9वीं बैठक में शामिल होने के लिए होगा। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के बाद यह ऐलान किया गया। येलेन ने कहा कि दुनिया की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंध जरूरी हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए वॉशिंगटन डीसी की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उनकी अमेरिकी वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई।