अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन अगले महीने नवंबर में भारत आएंगी। उनका ये दौरा आर्थिक और वित्तीय भागीदारी को लेकर यूएस-इंडिया इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल पार्टनरशिप की 9वीं बैठक में शामिल होने के लिए होगा। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के बाद यह ऐलान किया गया। येलेन ने कहा कि दुनिया की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंध जरूरी हैं।
I was pleased to welcome Minister Sitharaman back to @USTreasury today to discuss deepening economic bonds between the U.S. and India, avoiding costly supply chain disruptions, and addressing global shocks. pic.twitter.com/nAzegx9SUd
— Secretary Janet Yellen (@SecYellen) October 11, 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए वॉशिंगटन डीसी की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उनकी अमेरिकी वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई।