अमेरिका के छात्र भारत बनाएंगे मौसम स्टेशन, वायु प्रदूषण पर भी करेंगे शोध

अमेरिका के छात्र भारत के तीन राज्यों में सोलर पावर वेदर स्टेशन स्थापित करने की तैयारी में हैं। देश भर में जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 5 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। इसके अलावा अगले साल जनवरी में ब्रोंक्स कम्युनिटी कॉलेज (बीसीसी) और सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (सीयूएनवाई) के 33 छात्र दिल्ली और मुम्बई में वायु प्रदूषण पर शोध करेंगे।

इसके लिए अमेरिका की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है। इसकी घोषणा हाल ही में की गई है। इन गतिविधियों को लेकर बीसीसी अध्यक्ष थॉमस इसेकेनेगबे और सीयूएनवाई के अध्यक्ष विन्सेंट बौद्रेउ के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किेए गए। इस अवसर पर सीयूएनवाई क्रेस्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रजा खानबिलवर्दी भी मौजूद रहे।