न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय मूल के सिख कैब चालक पर हमले की रिपोर्ट से अमेरिकी विदेश विभाग ने चिंता जाहिर की है और घृणा आधारित हिंसा के किसी भी रूप की निंदा करते हुए कहा कि घृणा अपराधों के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
1/2 We are deeply disturbed by reports of an apparent attack on a Sikh cab driver at J.F.K. airport, captured on video last week. Our diversity makes the U.S. stronger, & we condemn any form of hate-based violence.
— State_SCA (@State_SCA) January 9, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के मुताबिक जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सिख टैक्सी चालक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। हमलावर ने सिख चालक की पगड़ी तक उतार दी थी और सिख के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। 26 सेकंड की वीडियो को ट्विटर यूजर नवजोत पाल कौर ने 4 जनवरी को अपलोड किया था, जिसमें एक व्यक्ति को हवाई अड्डे के बाहर सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था। उसने कहा कि वीडियो को हवाई अड्डे पर एक दर्शक ने शूट किया था।
विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (SCA) ने इस मसले पर ट्वीट किया कि जेएफके एयरपोर्ट पर एक सिख कैब चालक पर हमले की खबरों से हम बहुत परेशान हैं। हमारी विविधता अमेरिका को मजबूत बनाती है और हम किसी भी प्रकार की घृणा-आधारित हिंसा की निंदा करते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि घृणा अपराधों के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों।