'वीजा के 12 दिन': अमेरिका ने भारत में शुरू किया खास अभियान, इन्हें मिलेगा फायदा

भारत की राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने 'वीजा के 12 दिन' अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारतीय पेशेवरों को H और L वर्क वीजा पर चेक आउट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मंगलवार को इस कार्यक्रम का पहला दिन था। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलने वाला है।

दूतावास की ओर से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में बताया गया है कि H और L वीजा आवेदनों में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसके लिए प्रतीक्षा समय कम हो गया है। इसका मतलब यह कि हजारों भारतीय अब आसानी से अपने परिवारों से मिल सकेंगे या फिर अमेरिका में काम कर सकेंगे।