अमेरिकी सीनेटरों ने किया भारत का दौरा, जयपुर फुट निर्माण का लिया जायजा
अमेरिकी कांग्रेस में उच्च सदन के 9 सीनेटरों ने भारत के राजस्थान का दौरा किया। उन्होंने वहां पर जयपुर फुट बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली। जयपुर फुट एक गैर लाभकारी संगठन है जो दिव्यांगों और पोलियो पीड़ितों के लिए कृत्रिम अंग बनाता है।
A person telling his experiences of wearing Jaipur foot.
— jaipurfoot (@jaipurfoot2) October 19, 2021
Visit: https://t.co/mKW2E0rg9v.#BMVSS #limbsfordisabled #helpforhandicapped #ProsthesisLeg #abovekneeProsthesis #PatientExperience #amputation #ngosupport pic.twitter.com/hV6a9dhZ09
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) की स्थापना 1975 में डीआर मेहता ने की थी। दिव्यांगों की दुनिया बदलने में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर और अन्य उपयोगी साधन मुहैया कराता है।
बीएमवीएसएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को सीनेट में बहुमत दल के नेता चार्ल्स शूमर के नेतृत्व वाली टीम में अमेरिकी कार्यवाहक राजदूत एलिजाबेथ जोन्स भी शामिल रहीं।
बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डीआर मेहता ने विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माण विधि के बारे में अमेरिकी सीनेटरों के समूह को विस्तार से बताया। कृत्रिम अंग किस तरह जरूरतमंदों के लिए उपयोगी होते हैं। इस विषय पर टीम ने उनसे पूछताछ की।
मेहता ने टीम को बताया कि संस्था ने देश-विदेश के 21 लाख विकलांगों का पुनर्वास किया है। जयपुर फुट से दुनिया के 40 देश के जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं। मेहता ने बताया कि विदेश मंत्रालय के इंडिया फोर हृयमैनेरिज कार्यक्रम के अंतर्गत एशिया, अफ्रीका और पेसिफिक के 15 देशों में हजारों की संख्या में विकलांगों का पुनर्वास किया जा चुका है।
इस अवसर पर सीनेटर मेजोरिटी लीडर चार्ल्स शूमर ने जयपुर फुट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जयपुर फुट ने आज विश्व में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। इस कल्याणकारी कार्य में हम आपके साथ हैं। जोधपुर में तीन दिवसीय जी20 रोजगार कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले समूह देशों के प्रतिनिधियों को भी जयपुर फुट के बारे में बताया गया।
जयपुर फुट-यूएसए की तरफ से जी20 बैठक समाप्त होने के बाद शनिवार शाम को जोधपुर के प्रतिष्ठित उम्मेद भवन पैलेस में प्रतिनिधियों के लिए एक निजी कार्यक्रम का आयोजन किया।