भारत में धार्मिक आजादी की स्थिति पर चिंता के बीच अमेरिका ने बनाई नई योजना
अमेरिका ने कहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत कई धर्मों के लोगों का घर है और वह (अमेरिका) सभी की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर कायम रहने के लिए भारत को प्रोत्साहित करता रहेगा। सभी देशों में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर हम करीब से नजर रखना जारी रखेंगे और इसमें भारत भी शामिल है।
Around the world, governments and non-state actors harass, threaten, jail, and kill individuals because of their beliefs. Today’s designations keep with our values and interests to protect national security and advance human rights around the globe. https://t.co/ilUY48Bh4i
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) December 2, 2022
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर विदेश विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को लेकर भी कुछ चिंताएं जाहिर की गई हैं। अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति के लिए चीन, पाकिस्तान और म्यांमार सहित 12 देशों को विशेष चिंताजनक देश घोषित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को इस पर कहा था कि दुनिया भर में सरकारें और गैर-सरकारी ताकतें लोगों को उनके धर्म के आधार पर परेशान करती हैं, धमकाती हैं, जेल भेजती हैं और यहां तक कि उनकी हत्या भी कर दी जाती है।