भारत और रूस के ऊर्जा संबंधों पर अमेरिका ने इस तरह उठाया सवाल
अमेरिका ने कहा है कि ऊर्जा और सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस किसी देश का भरोसेमंद स्रोत नहीं है। हम भारत के साथ मिलकर काम करते रहेंगे ताकि उसे रूस से दूर किया जा सके।
"India should decrease its dependence on Russia over time...," US State Dept
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/SSNPUleKLS#India #USA #Russia #Russianoil pic.twitter.com/o27J96g0PD
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का ये बयान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से हाल ही में दिए गए उस संदेश के बाद आया है जिसमें उन्होंने रूस से तेल की खरीद जारी रखने के संकेत दिए थे। इस बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कई देशों को कड़े अनुभव के बाद पता चला है कि रूस ऐसा देश है, जिस पर ऊर्जा जरूरतें पूरा करने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता।