भारत और चीन के सैनिकों की हाथापाई पर अमेरिका बोला, हालात पर हमारी नजर है
भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प पर अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हम दोनों देशों को उनकी विवादित सीमा से जुड़े मुद्दों पर मौजूदा द्विपक्षीय माध्यमों से चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने मंगलवार को हालांकि ये भी कहा कि हम स्थापित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के इलाकों पर सीमा पार से दावे के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं।
US | Department of Defense continues to watch developments along the Line of Actual Control (LAC) at India-China border, We have seen People's Republic of China (PRC) continues to amass forces & build military infrastructure along so-called LAC: Pentagon press secretary Pat Ryder pic.twitter.com/9VroRSy21v
— ANI (@ANI) December 14, 2022
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव पियरे ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इस खबर से खुश हैं कि दोनों पक्षों ने झड़प रोक दी है। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। उधर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत और चीन के बीच बनी इस स्थिति पर हमारी करीबी नजर है और हम अपने भारतीय समकक्षों के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने ये भी दोहराया कि भारत, क्वाड और अन्य बहुपक्षीय मंचों में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है।