US Midterm Election: एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के लिए ये हैं सबसे अहम मुद्दे
अमेरिका में 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। उम्मीदवारों के बीच एशियाई अमेरिकी नागरिकों से जुड़े जिन सबसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, उनमें हेल्थ केयर, रोजगार, अर्थव्यवस्था, अपराध, शिक्षा, गन कंट्रोल और पर्यावरण प्रमुख हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे से ये जानकारी सामने आई है।
एशियन एंड पैसिफिक आईलैंडर अमेरिकन वोट (APIAVote), AAPI डाटा और एशियन अमेरिकंस एडवांसिंग जस्टिस की ओर से किए गए द्विवार्षिक सर्वे से पता चला है कि समुदाय के लिए मतदान का अधिकार और रंगभेद भी अहम मुद्दों में शामिल हैं।