Skip to content

US Midterm Election: एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के लिए ये हैं सबसे अहम मुद्दे

सर्वे में शामिल तीन चौथाई से अधिक (77 प्रतिशत) लोगों ने कहा कि बंदूक के कानूनों को लेकर अमेरिका को और सख्त होना चाहिए। करीब 59 फीसदी लोगों ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को अमेरिका का नागरिक बनने का मौका मिलना चाहिए जिनके पास उचित दस्तावेज नहीं हैं।

Photo by visuals / Unsplash

अमेरिका में 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। उम्मीदवारों के बीच एशियाई अमेरिकी नागरिकों से जुड़े जिन सबसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, उनमें हेल्थ केयर, रोजगार, अर्थव्यवस्था, अपराध, शिक्षा, गन कंट्रोल और पर्यावरण प्रमुख हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे से ये जानकारी सामने आई है।

इस सर्वे के अनुसार चार में से हर तीसरे (73 प्रतिशत) एशियाई अमेरिकी नागरिक को 'कभी-कभी' हेट क्राइम, उत्पीड़न और भेदभाव का सामना करने का डर रहता है। Photo by Manny Becerra / Unsplash

एशियन एंड पैसिफिक आईलैंडर अमेरिकन वोट (APIAVote), AAPI डाटा और एशियन अमेरिकंस एडवांसिंग जस्टिस की ओर से किए गए द्विवार्षिक सर्वे से पता चला है कि समुदाय के लिए मतदान का अधिकार और रंगभेद भी अहम मुद्दों में शामिल हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest