अमेरिका जाने के लिए अब जेब होगी ज्यादा ढीली, 2050% तक बढ़ सकती है फीस

अमेरिका जाने के खर्चे में बेतहाशा बढ़ोतरी होने वाली है। बाइडन प्रशासन ने H-1B वीजा सहित आव्रजन शुल्कों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। हालांकि कुछ शुल्क कम भी किए जा सकते हैं। ये प्रस्ताव लागू होने के बाद भारत समेत अन्य देशों के लोगों को अपना अमेरिकी ड्रीम पूरा करने के लिए अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

जानकारी मिली है कि H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 डॉलर और L वीजा के लिए 460 डॉलर से बढ़ाकर 1,385 डॉलर करने का प्रस्ताव है। EB-5 वीजा के लिए 3,675 डॉलर के बजाय भारी भरकम 11,160 डॉलर तक चुकाने पड़ सकते हैं। सभी तरह के वीजा के प्रीमियम प्रोसेस के लिए 2,500 डॉलर का शुल्क समान रहेगा जबकि कुछ अन्य शुल्कों में कटौती की सकती है।