'अमेरिका की अर्थव्यवस्था 20 वर्षों में पहली बार चीन की तुलना में तेजी से बढ़ी'
इस लेख को अजय भुटोरिया ने लिखा है जो सिलिकॉन वैली में तकनीकी कार्यकारी होने के अलावा प्रभावशाली राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई नेता भी हैं। इसके अलावा वह दक्षिण एशियाई और एएपीआई समुदाय के लिए वकालत भी करते हैं। अजय भुटोरिया डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष भी हैं।
