वैश्विक समृद्धि के लिए भारत-अमेरिका की कारोबारी निकटता जरूरी: अतुल केशप

यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष और भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक (सेवानिवृत्त) अतुल केशप ने 11 जनवरी, 2023 को वाशिंगटन डीसी में हुई यूएस-इंडिया ट्रेड पॉलिसी फोरम पर एक बयान जारी कर दोनों देशों के बीच व्यावसायिक जुड़ाव को महत्वपूर्ण बताया है।

केशप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियां तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार, महत्वपूर्ण प्रतिभा पूल और लचीली तथा सुरक्षित आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए एक भरोसेमंद देश के रूप में भारत की ओर देख रही हैं। व्यापारिक समुदाय इस समय एक अस्थिर भू-राजनीतिक वातावरण का सामना कर रहा है। विकास के लिए भी यह एक चुनौतीपूर्ण वर्ष है। ऐसे में अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को मजबूत करना एक आवश्यक और दबाव वाली जिम्मेदारी है।