गरीबों की पढ़ाई के लिए इस NRI सरत ने दिल और जेब दोनों खोल दीं

कहते हैं कि शिक्षा सबसे बड़ी नेमत होती है और अगर कोई इसे हासिल करने में किसी की मदद करे तो वह सबसे बड़ी मदद होती है। भारत में हैदराबाद के मूल निवासी और अब अमेरिका में रह रहे सरत अद्दांकी भी ऐसे ही लोगों में हैं। वह पिछले एक साल से भी कम समय में 165 गरीब छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च अध्ययन का सपना पूरा करने में मदद कर चुके हैं।

सरत 1996 में इंजीनियरिंग करने के बाद भारत से अमेरिका आ गए थे और अब सैन फ्रांसिस्को में एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक हैं। वह फीस के अलावा छात्रों के हवाई किराए का भुगतान भी करते हैं। इसके अलावा निरंतर परामर्श, इंटर्नशिप भी देते हैं। साथ ही अन्य बुनियादी जरूरतों में भी मदद करते हैं ताकि पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद छात्रों को शीर्ष कंपनियों में नौकरी मिल सके।