एक अनूठा और अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए अमेरिका में बसी एक अप्रवासी भारतीय डॉक्टर ने अपनी जीवन भर की बचत आंध्र प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज को दान कर दी है। यह मेडिकल कॉलेज गुंटूर में है। उन्होंने इसे 20 करोड़ रुपए के आसपास रकम दान की है। डॉ. उमा देवी गाविनी मूल रूप से गुंटूर की ही रहने वाली हैं।
डॉ. उमा ने वर्ष 1965 में गुंटूर मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से एमबीबीएस किया था। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह अमेरिका जाकर बस गईं और एक प्रतिरक्षा विज्ञानी व एलर्जी विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देने लगीं। अमेरिका में बसे उन्हें चार दशक हो चुके हैं।