ऑटोरिक्शा में बैठ दिल्ली दूतावास पहुंचे राजदूत गार्सेटी, तालियों से स्वागत
भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किए गए एरिक गार्सेटी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिख रहा है कि एरिक गार्सेटी ऑटो रिक्शा से दूतावास पहुंचे। वहां पर दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गले लगाकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Excitement fills the air as we welcome Ambassador-Designate Eric Garcetti to India! We are excited to personally greet him and confident the U.S.-India partnership will advance through his leadership. #USIndiaTogether pic.twitter.com/SdfuOoYzhC
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) April 14, 2023
लॉस एंजिलिस के मेयर रह चुके एरिक गार्सेटी को लंबी प्रक्रिया के बाद सीनेट से भारत में राजदूत नियुक्त करने की मंजूरी मिली है। एरिक को राजदूत बनाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सरकार में आते ही मनोनीत कर दिया था। लेकिन उनके ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते सीनेट से मंजूरी नहीं मिल सकी।
इसके बाद बाइडेन ने फिर से गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने की सिफारिश की। इस पर सीनेट में 15 मार्च को वोटिंग हुई और गार्सेटी को भारत में नियुक्ति की हरी झंडी मिल गई। एरिक भारत में अमेरिका के 25वें दूत बनकर पहुंचे हैं। एरिक के भारत आने से पहले दो साल तक वहां पर अमेरिका का कोई पूर्ण राजदूत नहीं था। इसे लेकर अमेरिका ही नहीं भारत में भी सवाल उठ रहे थे। भारत में कई विपक्षी सांसदों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की थी।
आखिरकार सारी बाधाएं दूर होने के बाद एरिक गार्सेटी मंगलवार की रात भारत पहुंच गए। दूतावास ने उनके स्वागत में लिखा- नमस्ते, नामित राजदूत एरिक गार्सेटी! हम अतुल्य भारत में आपका स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। दो महान देशों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
इसके बाद दूतावास ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें एरिक गार्सेटी गुलाबी रंग के ऑटो रिक्शा से उतरकर अंदर जाते नजर आ रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन नई दिल्ली गए थे, तब उन्होंने भी ऑटो रिक्शा की सवारी की थी। उनके साथ कई अधिकारी कर्मचारी भी ऑटो में नजर आए थे।