अमेरिका समेत 10 देशों के NRI अब अपने फोन से कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए कैसे
अमेरिका, कनाडा और यूएई समेत 10 देशों के अनिवासी भारतीय अब बड़ी आसानी से भारत में पैसे भेज सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इन देशों के अनिवासियों को NRE/NRO खातों के जरिए UPI प्लेटफॉर्म का उपयोग करके डिजिटली मनी ट्रांसफर की अनुमति दे दी है।
NPCI ने एक सर्कुलर में बताया कि उसे अनिवासियों की ओर से एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) में लेनदेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। लिहाजा UPI प्रतिभागियों को 30 अप्रैल तक एक तंत्र स्थापित करने के लिए कहा गया है जिसके तहत NRE/NRO खाते वाले अनिवासियों को अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करके धन हस्तांतरण करने की अनुमति दी जाएगी।