तानाशाह हिटलर के नाजी प्रतीक 'हाकेनक्रूज' और हिंदू स्वास्तिक को लेकर अक्सर ये सुनने को मिलता है कि ये दोनों एक ही हैं। अब अमेरिका में पहली बार बौद्ध, हिंदू और अमेरिकी आध्यात्मिक नेताओं ने एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने दुनिया से दोनों के बीच अंतर को पहचानने और मान्यता देने की अपील की है।
धर्माचार्यों की बैठक के बाद जारी स्वास्तिक उद्घोषणा में कहा गया है कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने कभी अपने प्रतीक को स्वास्तिक नहीं कहा। हिटलर ने उसे हमेशा 'हाकेनक्रूज' कहा जिसका मतलब टंगा हुआ क्रॉस होता है।