भारत-ब्रिटेन के रक्षा संबंधों को मिलेगी मजबूती, उद्योग संगठनों ने मिलकर बनाया नया ग्रुप

भारत और यूनाइटेड किंगडम के रक्षा उद्योग संगठनों ने रक्षा क्षेत्र में अधिक प्रभावी सहयोग के लिए एक नए वर्किंग ग्रुप का गठन किया है। नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार इस पहल को यूके सरकार का समर्थन प्राप्त है और इससे संबंधों को नई ऊंचाईयां मिलेंगी।

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि यूके-भारत के बीच मजबूत रक्षा संबंध दोनों देशों की सरकारों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी का एक जरूरी हिस्सा है।

ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि यह ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग के माध्यम से रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए चल रही पहल का हिस्सा है। यह ऐसे वक्त में संभव हुआ है जब हाल ही में यूके ने भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपना पहला ओपन जनरल एक्सपोर्ट लाइसेंस जारी किया है।