भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच जल्द ही मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीवाली के बाद इस समझौते पर दस्तखत होने की उम्मीद है। इससे दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात में आने वाली बाधाएं और तकनीकी दिक्कतें दूर हो सकेंगी। कारोबार को पंख लगेंगे। इसका बड़ा फायदा दक्षिण भारत खासकर तिरुपुर के बुनकर और कपड़ा उद्योग को भी होगा।
तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित तिरुपुर को भारत में बुनकरी की राजधानी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश से निर्यात होने वाले लगभग 90 प्रतिशत सूती बुनकर उत्पाद यहीं से जाते हैं। इंडिया निट फेयर असोसिएशन के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल का कहना है कि तिरुपुर में कपड़े और बुनकर उत्पादों का सालाना करीब 33 हजार करोड़ रुपये का कारोबार है। इसका 20 फीसदी हिस्सा यूके जाता है। नया मुक्त व्यापार समझौता होने से इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
भारत-UK जल्द करेंगे खास समझौता, इन कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा
इंडिया निट फेयर असोसिएशन के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल का कहना है कि तिरुपुर में कपड़े और बुनकर उत्पादों का सालाना करीब 33 हजार करोड़ रुपये का कारोबार है। इसका 20 फीसदी हिस्सा यूके जाता है। Reports : Subhashish Mitra