कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो साल से फीकी रहने वाली दिवाली इस बार न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर धूमधाम से मनाई गई। रोशनी के इस पर्व पर यहां कार्यक्रम में हजारों लोग एकत्र हुए और अंधकार पर प्रकाश व बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया।

इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा 'इवेंट गुरु' ने तैयार की थी और इसका प्रबंधन 'एएसबी कम्युनिकेशंस' संभाल रही थी। इस बेहद शानदार और सफल रहे दिवाली कार्यक्रम में ऊंचे पदों पर नियुक्त कई सरकारी अधिकारियों और कारोबारी जगत के कई दिग्गजों ने भी शिरकत की। इवेंट गुरु की अध्यक्ष नेहा भसीन ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े क्रॉसरोड टाइम्स स्क्वायर से दीपावली के संदेश- अज्ञानता पर ज्ञान व अंधकार पर प्रकाश की जीत, शांति, प्रेम, एकता और विविधता में समावेश का संदेश- का पूरी दुनिया में प्रसार कर रहे हैं।