आम भारतीय युवाओं की चाह रहती है कि उसे दुनिया की बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिले। अंतरराष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, विदेशी विश्वविद्यालय और बिजनेस स्कूल भारतीय छात्रों के इस जज्बे से वाकिफ हैं। इसलिए विदेशी संस्थानों का पूरा जोर इस बात पर रहता है कि उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों को वैश्विक नौकरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो। वर्क परमिट प्रोग्राम और ग्लोबल तकनीकी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों ने कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों की यूनिवर्सिटी का रुख किया है।

कनाडा में नागरिकता विभाग की ओर से जारी डाटा के मुताबिक यहां अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में साल 2015-16 और 2019-20 शैक्षणिक वर्षों के बीच लगभग 350 प्रतिशत की जबरदस्त की वृद्धि हुई है।