भारत के राज्य पंजाब में राजनैतिक उठापटक जारी है और वहां काबिज कांग्रेस सरकार के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं। इन सब के बीच पंजाब राज्य को सुचारू चलाने और समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

मिली जानकारी के अनुसार चन्नी ने शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान पंजाब सीएम ने धान की सरकारी खरीद को 10दिन टालने का मुद्दा उठाया। पंजाब और हरियाणा में बरसात की वजह से धान की सरकारी खरीद को 10 दिन के लिए टाला गया है. पहले खरीद पहली अक्तूबर से शुरू होनी थी लेकिन अब 11 अक्तूबर से शुरू होगी। उन्होंने पीएम से गुजारिज की कि वह किसान बिल से उपजे विवाद का जल्द निदान करें।