न्यूयॉर्क के भारतीय अमेरिकी व्यवसायी निरल पटेल पर 1.9 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी के आरोप में कोई सबूत हासिल नहीं हो पाए हैं। निरल वहां साराटोगा स्प्रिंग्स में कम्फर्ट इन एंड सूट, विल्टन में गोल्डन कोरल के साथ-साथ न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कई फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।
अक्टूबर 2020 में अमेरिका के एडिरोंडैक ट्रस्ट ने निरल पटेल पर मुकदमा दायर किया था। इसी दौरान बैंक ने होटल और अन्य व्यवसायों को सामान्य तरीके से चलाए रखने के लिए सरकार के प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत दिए जाने वाले कर्ज को रोक दिया था।