चीन ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, हाफिज सईद का बहनोई ग्लोबल आतंकी घोषित

पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा संगठन के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ग्लोबल आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर दिया गया है। भारत ने इस कदम के लिए सुरक्षा परिषद की ISIL और अलकायदा सैंक्शन कमेटी का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि मक्की लश्कर नेता हाफिज सईद का बहनोई है और वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा में कई बड़े पदों पर है। इसी संगठन ने भारत में 26/11 समेत कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।

भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ISIL और अल-कायदा सैंक्शन कमेटी के फैसले का स्वागत करते हैं। लश्कर नेता हाफिज सईद का बहनोई मक्की लश्कर-ए-तैयबा संगठन के लिए धन जुटाने सहित विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं संभालता है।