अमेरिका की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकन दूतावास ने घोषणा की है कि वह टूरिस्ट वीजा के लिए सितंबर से व्यक्तिगत अपॉइंटमेंट शुरू करने जा रहा है। अमेरिकी सरकार की इस घोषणा से ऐसे हजारों परिवारों को राहत मिली है, जो लंबे समय से अपने प्रियजनों से मिलने के लिए अमेरिका जाने की बाट जोह रहे हैं।

अमेरिकी एंबेसी ने एक बयान में बताया कि हम टूरिस्ट वीजा के व्यक्तिगत अपॉइंटमेंट सितंबर 2022 से बहाल करने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर अब तक निर्धारित किए गए प्लेसहोल्डर अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए गए हैं। जिन लोगों के प्लेसहोल्डर अपॉइंटमेंट रद्द हुए हैं, वो शेड्यूल सिस्टम के जरिए नियमित अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।