अमेरिका के छह दिन के दौरे पर गए भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सैन फ्रांसिस्को में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद वह सैन फ्रांसिस्को में गदर मेमोरियल हॉल भी गए। यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने अमेरिका के छह क्षेत्रों में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की शुरूआत की।
I stand at the Gadar Memorial today, with a deep sense of gratitude to our forefathers who sacrificed ‘all’ for our beloved motherland.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2022
I pledge to serve India in the ‘Amrit Kaal’, to become a developed & prosperous nation.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/3j1dhzaz4C
पीयूष गोयल भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी मंच सम्मेलन और भारत-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा (IPEF) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। वह 10 सितंबर तक सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।