इंडोनेशिया के बाली में जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए भारतीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने समारोह के इतर भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में भी शिरकत की।
बालिनीज एंड इंडियन फ्रेंडशिप एसोसिएशन (BIFA) के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में व्यापारिक और कल्याणकारी सिस्टम में आए बड़े बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने इंडोनेशिया के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना की और सरकार से हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।