कोरोना काल में मालदीव को भारत ने संकट से उबारा, UN महासभा अध्यक्ष ने की जमकर तारीफ

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कोरोना काल में मालदीव की मदद के लिए भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने खासतौर से ट्रैवल बबल के लिए भारत की प्रशंसा की, जिसकी बदौलत मालदीव की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने से बच गई। उन्होंने छोटे और कम विकसित देशों को कोरोना वैक्सीन प्रदान करने में भारत की भूमिका की भी तारीफ की।

भारतीय समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में शाहिद ने कहा कि भारत हमेशा दुनिया का फार्मासिस्ट रहा है और उसने कई देशों की मदद की है। भारत ने न केवल पड़ोसी देशों बल्कि लैटिन अमेरिका, कैरिबियन और प्रशांत महासागर तक में अपनी जगह बनाई है। भारत ने असल में करुणा का मानवीय चेहरा दिखाया है।