कोविड टीकों की आपूर्ति पर भूटान व नेपाल ने UNGA में भारत का आभार जताया

भूटान और नेपाल ने कोविड टीकों की आपूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का आभार व्यक्त किया है और मैत्री संबंधों की प्रशंसा की है। कोविड महामारी से लड़ने में इस मदद को दोनों ही देशों ने बहुमूल्य माना है। भारत की ओर से अपने पड़ोसियों के लिए यह मदद 'वैक्सीन मैत्री अभियान' के अंतर्गत की गई थी।

भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो टांडी दोरजी ने महासभा के उच्च स्तरीय 77वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दुनिया के अन्य देशों में कोविड का कहर टूटा था, उसी तरह भूटान में भी महामारी ने मुसीबतें पैदा कीं। ऐसे में हमने में अपने नागरिकों के लिए जल्द और अधिकाधिक दायरे में टीकाकरण का अभियान शुरू किया और इसमें कामयाबी हासिल करते हुए 90 फीसदी लोगों आबादी को टीका लगाया जा चुका है।