भूटान और नेपाल ने कोविड टीकों की आपूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का आभार व्यक्त किया है और मैत्री संबंधों की प्रशंसा की है। कोविड महामारी से लड़ने में इस मदद को दोनों ही देशों ने बहुमूल्य माना है। भारत की ओर से अपने पड़ोसियों के लिए यह मदद 'वैक्सीन मैत्री अभियान' के अंतर्गत की गई थी।
Bhutan and Nepal express gratitude to India for supplying #COVID19 vaccines under 'Vaccine Maitri' initiative.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 27, 2022
भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो टांडी दोरजी ने महासभा के उच्च स्तरीय 77वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दुनिया के अन्य देशों में कोविड का कहर टूटा था, उसी तरह भूटान में भी महामारी ने मुसीबतें पैदा कीं। ऐसे में हमने में अपने नागरिकों के लिए जल्द और अधिकाधिक दायरे में टीकाकरण का अभियान शुरू किया और इसमें कामयाबी हासिल करते हुए 90 फीसदी लोगों आबादी को टीका लगाया जा चुका है।