अब कनाडा ने किया आगाह, उसके नागरिक भारत में इन जगहों पर न जाएं!

कनाडा ने एडवाइजरी जारी करके अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे भारत के कुछ राज्यों की यात्रा करने से बचें। कहा गया है कि पंजाब, गुजरात और राजस्थान जैसे भारतीय राज्यों के पाकिस्तान से सटे इलाकों की यात्रा करते समय नागरिक विशेष सावधानी बरतें। इनके अलावा असम, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है। विशेष बात यह है कि भारत ने भी हाल में कनाडा जाने वाले नागरिकों को भी कनाडा में सावधानी बरतने की सलाह दी थी।

कनाडा की इस एडवाइडरी से पहले 25 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को कनाडा में सावधान रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी थी।

कनाडा सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक गुजरात, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे 10 किमी के दायरे में आने वाले इलाकों की यात्रा तब तक न करें, जब तक बहुत जरूरी न हो क्योंकि वहां पर अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति और बारूदी सुरंगों व बिना फटे बमों की मौजूदगी का खतरा है। इसी तरह असम, मणिपुर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर व लद्दाख में उग्रवाद और आतंकवाद का हवाला देते हुए यात्रा न करने की सलाह दी गई है।