ब्रिटेन: बन रहे पहले जगन्नाथ मंदिर के लिए 250 करोड़ रुपये देंगे बिश्वनाथ
लंदन में भगवान जगन्नाथ को समर्पित ब्रिटेन के पहले मंदिर के निर्माण की परियोजना पर काम कर रही ब्रिटेन की धर्मार्थ संस्था ने एक भारतीय उद्यमी की GBP 25 million (करीब 250 करोड़ रुपये) देने की प्रतिज्ञा का स्वागत किया है। संस्था को उम्मीद है कि अगले साल के अंत तक निर्माण का पहला चरण पूरा हो जाएगा।
We are grateful to our Principal Donor Shri Biswanath Patnaik for his generosity. £25 million (Rs. 250 Crore) pledged for construction of #ShreeJagannathaMandirLondon!
— Shree Jagannatha Society UK (@JagannathaUK) April 25, 2023
Proud that an Odia entrepreneur is the biggest ever donor to a temple abroad. 🙏 to Arun Kar and Finnest Group pic.twitter.com/XIhGOsP2lm
इंग्लैंड में चैरिटी कमीशन के साथ पंजीकृत श्री जगन्नाथ सोसाइटी, यूके ने बताया कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक मूल रूप से उड़ीसा के हैं। पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में यह प्रतिज्ञा की थी। फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक पटनायक ने कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन कार से हाथ मिलाया है जो इस निर्माण परियोजना के यूके स्थित प्रमुख दाता हैं।
इस मामले को लेकर जगन्नाथ सम्मेलन में श्री कार ने घोषणा की थी कि बिश्वनाथ पटनायक ने लंदन में भगवान जगन्नाथ के एक भव्य मंदिर के निर्माण के लिए GBP 25 मिलियन की राशि देने का वचन दिया है। पटनायक फिननेस्ट के प्रबंध निदेशक भी हैं।
जानकारी के अनुसार फिननेस्ट एक प्रारंभिक चरण की निजी इक्विटी निवेश फर्म, है जो नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), हाइड्रोजन लोकोमोटिव, नवीन प्रौद्योगिकी और फिनटेक में दुनिया भर में निवेश करती है। कार ने खुलासा किया कि समूह ने श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन के नाम से जाने जाने वाले नए मंदिर के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि की खरीद के वास्ते 7 मिलियन GBP (करीब 70 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है।
चैरिटी की ओर से बताया गया है कि मंदिर निर्माण के लिए एक उपयुक्त जगह की पहचान कर ली गई और भूमि खरीद सौदा अंतिम चरण में है। मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय परिषद को अर्जी भी भेज दी गई है। मंदिर को साकार करने के लिए पटनायक ने लोगों से साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है।