यूक्रेन से तुरंत बाहर निकलें भारत के नागरिक, दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
लंबे समय से रूस के साथ युद्ध में फंसे यूक्रेन में स्थिति गंभीर होने की आशंका है। हालात को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की और किसी भी तरह यूक्रेन से तत्काल निकल जाने के लिए कहा।
Advisory to Indian Nationals in Ukraine@MEAIndia @DDNewslive @DDNational @PIB_India @IndianDiplomacy @eoiromania @IndiainPoland @IndiaInHungary @IndiaInSlovakia pic.twitter.com/kFR3qJKlJR
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) October 25, 2022
यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक किसी भी तरह यहां से निकलने का प्रयास करें। दूतावास ने कुछ फोन नंबर भी साझा किए हैं और यूक्रेन सीमा तक यात्रा करने में मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है। बताया गया कि 19 अक्टूबर की पिछली एडवाइजरी के बाद कई भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं।