भारतीय प्रवासियों को इसलिए लुभाने जुटी ब्रिटेन की यह बड़ी विपक्षी पार्टी
लेबर कन्वेंशन ऑफ इंडियन ऑर्गेनाइजेशन (LCIO) ने भारत, भारतीय प्रवासियों और लेबर पार्टी के बीच की खाई को पाटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संगठन ने घोषणा की है कि वह एक व्यापार समझौते के माध्यम से दोनों देशों के लिए समावेशी सतत विकास को बढ़ावा देकर लेबर पार्टी और ब्रिटिश भारतीयों और भारत के बीच की खाई को पाटेगी।
Deputy High Commissioner @HCI_London attended the relaunch event of Labour Convention of Indian Organisations at the Annual Labour Conference in Liverpool. We welcome the initiative and look forward to working closely with @LabourIndians to further the India UK ties. @VDoraiswami pic.twitter.com/JLLKBOd5sH
— India in the UK (@HCI_London) September 26, 2022
इसके अलावा ऑर्गेनाइजेशन ब्रिटेन और भारत के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को गहरा करेगी और भारत के साथ जुड़कर ब्रिटिश भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर साझेदार और महत्वपूर्ण मित्र के रूप में काम करेगी।