ब्रिटेन: सिखों के पवित्र ग्रंथ को किया क्षतिग्रस्त, हेट क्राइम एंगल से जांच शुरू
उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में एक घर के बाहर सिख पवित्र ग्रंथ की एक प्रति को क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने हेट क्राइम के एंगल से जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस वेस्ट यॉर्कशायर का कहना है कि यह घटना रविवार की है जब स्थानीय सिख समुदाय के एक सदस्य से विभाग को एक सूचना मिली। 12 जुलाई को यह घटना लीड्स के हेडिंग्ले इलाके में घटी थी।
Detectives investigating a hate crime reported by a member of the Sikh community in Leeds have now established the full circumstances of the incident which confirms it was not a malicious act.
— West Yorkshire Police (@WestYorksPolice) July 21, 2023
The local Sikh community has been updated and reassured.https://t.co/UL8OInQUBY
शुरू में यह आशंका लगाई जा रही थी कि पवित्र ग्रंथ के क्षतिग्रस्त टुकड़ों को किसी अज्ञात संदिग्ध द्वारा पीड़ित व्यक्ति के घर के बाहर कूड़ेदान में डाल दिया था। लेकिन जब इस सप्ताह पुलिस अधिकारी पीड़ित से मिले और जानकारी बटोरी तो इस बात को खारिज कर दिया गया।
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के लीड्स जिला कमांडर और मुख्य अधीक्षक स्टीव डोड्स ने कहा कि कोई भी घटना जो किसी व्यक्ति के जाति या धर्म के प्रति शत्रुता या पूर्वाग्रह से प्रेरित मानी जाती है उसे हेट क्राइम माना जाता है। हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के सदस्य के रूप में पीड़ित को अपमानित करने के उद्देश्य से किसी के लिए जानबूझकर पवित्र ग्रंथ को नुकसान पहुंचाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने लीड्स के डिस्ट्रिक्ट CID के जासूसों के नेतृत्व में एक आपराधिक जांच शुरू की है। घटना की पूरी जांच करने से लेकर अपराधी की धरपकड़ के लिए व्यापक तौर पर पूछताछ की जा रही है। डोड्स ने कहा कि पुलिस विभाग इस बात की सराहना करता है कि इस घटना पर स्थानीय सिख समुदाय ने कोई हिंसक विरोध-प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम सिख समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि हम जांच को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। पुलिस ने जानकारी रखने वाले स्थानीय लोगों से आगे आने की अपील की है।