कई लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे अनोखा हो। इस चाहत में वो कई बार ऐसा काम कर जाते हैं कि सुनकर हंसी आ जाए। कुछ ऐसा ही आयरलैंड में हुआ है, जहां एक दंपती ने कथित तौर पर अपने नवजात बच्चे का नाम मशहूर भारतीय व्यंजन के ऊपर रख दिया। ये नाम है पकौड़ा। चौंक गए न। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हालांकि बाद में रेस्तरां में सफाई में कुछ अलग ही कहानी बताई।

आयरलैंड में न्यूटाउनबे में एक प्रसिद्ध रेस्तरां है कैप्टन टेबल। हाल ही में रेस्तरां ने फेसबुक पर बताया कि उसके रेस्तरां में अक्सर आने वाले एक दंपती ने अपने नवजात शिशु का नाम रेस्तरां की एक डिश के ऊपर रखा है। यह डिश है, 'पकौड़ा'। रेस्तरां ने नवजात की फोटो शेयर करते हुए यह बात बताई। रेस्तरां का बिल भी शेयर किया, जिसमें दंपती ने अन्य चीजों के अलावा पकौड़े भी खाए थे।