भारत सरकार की चेतावनी के बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' (Covishield) को मान्यता तो दे दी, लेकिन फिर भी भारत को उन देशों की सूची में रखा है, जहां से यूके आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को यूके ने अपनी संशोधित इंटरनेशनल ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। यूके के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। अब यूके की लेटेस्ट एडवाइजरी के मुताबिक ब्रिटेन को 'कोविशील्ड' वैक्सीन वैक्सीन के निर्माण को लेकर कोई संदेह नहीं है, लेकिन CoWIN ऐप के माध्यम से भारत में दिए गए सर्टिफिकेट को मुद्दा बना रहा है। यूके सरकार ने 22 सितंबर को एक इंटरनेशनल एडवाइजरी जारी की, जिसमें उसने कोविड-19 शॉट्स को सूचीबद्ध किया, जिसे 4 अक्टूबर से दुनिया के किसी भी हिस्से से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों के लिए ' अप्रूव्ड वैक्सीन' के रूप में माना जाएगा।