यूके के इस सांसद ने कहा, पंजाब से सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ाना है जायज
ब्रिटेन के पहले पगड़ीधारी सिख निर्वाचित सांसद सदस्य तनमनजीत सिंह ढेसी ने भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट के साथ यूके संसद में बैठक कर यूके व पंजाब के बीच सीधी उड़ानें शूरू करने की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने की मांग की है।
जालंधर के मूल निवासी ढेसी ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों, व्यापार और पर्यटन को मजबूत करने के उद्देश्य से जुड़े कई विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की समस्याएं जैसे भूमि विवाद, जेल में कैद नागरिकों और मानवाधिकारों जैसे मामलों को भी उठाया। हालांकि विशेष रूप से उन्होंने अमृतसर के गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूके और पंजाब के बीच सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
Great to meet with Caroline Rowett, British Deputy High Commissioner to #India, based in #Chandigarh
— Tanmanjeet Singh Dhesi MP (@TanDhesi) June 20, 2023
Discussed array of topics like increasing ties, trade and tourism between both nations, especially the need for more direct flights between the #UK and #Amritsar and Chandigarh. pic.twitter.com/tnUPLkbGYe
ढेसी ने बताया कि वह भारत सरकार के अलावा पंजाब सरकार के साथ भी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के साथ यूके और पंजाब के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी की अथक वकालत करते रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी सीधी उड़ानों से ब्रिटेन और यूरोप में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को लाभ होगा। वे पंजाब में अपने परिवारों और रिश्तेदारों से आसानी से मिल सकेंगे। इसके अलावा भारत के पंजाब के साथ बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से उत्तरी राज्यों के यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान हो जाएगी।
इस मांग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ढेसी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए किराया कम करने की भी जरूरत है, ताकि हर कोई यात्रा कर सके। इन गंतव्यों के बीच सीधे हवाई मार्गों की शुरुआत से न केवल लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा बल्कि दोनों देशों के आर्थिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
ढेसी ने कहा कि यह अच्छा है कि हमारे पास अमृतसर और लंदन गैटविक और बर्मिंघम दोनों के बीच हर हफ्ते सीधी उड़ाने हैं। हालांकि यह संख्या काफी कम है। हमें लंदन के हीथ्रो और अमृतसर के बीच दैनिक उड़ानों की भी आवश्यकता है। दरअसल हीथ्रो उत्तरी अमेरिका में अन्य गंतव्यों के लिए कनेक्टिविटी का प्रमुख केंद्र है।
#UKIndia #India #Punjab #Flights #Directflights #UKPunjab #Sikhs #Sikhsdemand #Indian #Indiandiaspora #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad #TanmanjeetSinghDhesi