Skip to content

UK में 12-15 साल के बच्चों को अगले सप्ताह से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

फिलहाल बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक पहली डोज के बाद डाटा इकट्ठा कर स्टडी की जाएगी। फिर दूसरी डोज को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Photo by Towfiqu barbhuiya / Unsplash

कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी देश बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इसको लेकर रिसर्च करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) अगले सप्ताह से 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देना शुरू कर देगा। हालांकि पहली डोज के बाद वैज्ञानिक बच्चों पर इसके असर को लेकर रिसर्च करेंगे और उसके बाद ही उन्हें दूसरी डोज देने पर फैसला किया जाएगा।

ब्रिटेन ने बीते अगस्त में 16 से 17 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत की थी। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने से उनको हार्ट से संबंधित जोखिम हो सकते हैं। फिलहाल बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की पहली खुराक की पेशकश की जाएगी। अधिकारियों ने कहा है कि दूसरी खुराक के बारे में सलाह बाद में दी जाएगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest