कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी देश बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इसको लेकर रिसर्च करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) अगले सप्ताह से 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देना शुरू कर देगा। हालांकि पहली डोज के बाद वैज्ञानिक बच्चों पर इसके असर को लेकर रिसर्च करेंगे और उसके बाद ही उन्हें दूसरी डोज देने पर फैसला किया जाएगा।
ब्रिटेन ने बीते अगस्त में 16 से 17 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत की थी। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने से उनको हार्ट से संबंधित जोखिम हो सकते हैं। फिलहाल बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की पहली खुराक की पेशकश की जाएगी। अधिकारियों ने कहा है कि दूसरी खुराक के बारे में सलाह बाद में दी जाएगी।