ब्रिटेन में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया है। सुएला ने माना कि उन्होंने सरकार के नियम तोड़े हैं। उन्होंने लिज ट्रस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आशंका है कि ये सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाएगी।
एक सप्ताह के अंदर लिज ट्रस कैबिनेट से यह दूसरे मंत्री का इस्तीफा है। इससे पहले 14 अक्टूबर को वित्त मंत्री क्वासी क्वारटैंग ने पद छोड़ दिया था। उनकी जगह जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाया गया है।