13 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका पर लंदन के हाईकोर्ट ने दो दिन तक चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। दो सदस्यीय बेंच ने कहा कि वह जल्द ही अपना आदेश सुनाएंगे कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी को सजा पूरी करने के लिए भारत भेजा जाए या नहीं।
अदालत में नीरव मोदी के वकीलों के दावा किया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह डिप्रेशन में है। अगर उसे भारत भेजा गया तो उसकी हालत और बिगड़ सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत का माहौल नीरव के अनुकूल नहीं है क्योंकि वहां के नेता मुकदमे से पहले ही उसे अपराधी घोषित कर चुके हैं। मीडिया ने भी उसके प्रति “कटुतापूर्ण” रवैया दिखाया है और लोगों ने उसके पुतले तक जलाए हैं।