ऋषि सुनक के पीएम बनते ही ब्रिटेन के विदेश मंत्री भारत पहुंचे, करेंगे ये खास काम
ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद वहां के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर 28 अक्टूबर शुक्रवार को भारत पहुंचे। जेम्स सबसे पहले मुंबई गए जहां उन्होंने साल 2008 के 26/11 आंतकी हमले में जान गंवाने वालों को ताजमहल पैलेस होटल में श्रद्धांजलि दी।
Today I laid a wreath in honour of those who were killed in the senseless Mumbai terror attacks of 2008, including three British nationals.
— James Cleverly🇬🇧 (@JamesCleverly) October 28, 2022
The horrors of that day must never be repeated.
The UK stands with India against terror. pic.twitter.com/DNG8rY9o73
जेम्स 29 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की विशेष बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। जेम्स इस विशेष बैठक में शामिल अन्य देशों के प्रतिनिधियों से ‘ऑनलाइन आतंकवाद’ से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान कर सकते हैं।