यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले की आलोचना करने वाले सबसे मुखर देशों में ब्रिटेन भी शामिल है। लेकिन यहां के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस की रूस में मौजूदगी को लेकर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, इस कंपनी में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की भी हिस्सेदारी है। ऋषि सुनक इन्फोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। रूस के खिलाफ ब्रिटेन की ओर से लगाए जा रहे सख्त प्रतिबंधों को लेकर एक टीवी साक्षात्कार के दौरान ऋषि सुनक के सामने इससे जुड़े सवाल उठाए गए।