महाकालेश्वर मंदिर का महाकाल लोक, जानिए उज्जैन के इस कॉरिडोर की खासियतें

भारत के मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक कॉरिडोर के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को उद्घाटन किया। यह महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसे 850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। आइए बताते हैं इस कॉरिडोर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

यह तीसरा ज्योतिर्लिंग है जिसे नया रूप दिया जा रहा है। इससे पहले वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर का विकास किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि महाकालेश्वर कॉरिडोर के निर्माण से इलाके में पर्यटन को खूब बढ़ावा मिलेगा।