संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित केरल (भारत) के एक परिवार ने दुबई पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। दरअसल मामला कुछ यूं है कि परिवार अपनी नौ साल की बच्ची के साथ एक्सपो 2020 दुबई घूमने आया था और इसी दौरान बच्ची की गुड़िया (डॉल) रास्ते में खो गई। इसके बाद बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी और फिर UAE के अधिकारियों ने माजरा जानने के बाद बच्चे को एक टैडी बियर उपहार में भेंट किया।

करीब 9 साल की जाह्नवी के माता-पिता श्रीवलसन और रेम्या श्रीवलसन बच्ची के जन्मदिन पर उसे दुबई मेट्रो से एक्सपो 2020 दुबई ले गए। हालांकि रास्ते में जाह्नवी का पसंदीदा गुड़िया गुम हो गई।