विदेशों में फंसे अपने निवासियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मानवीय आधार पर यात्रा प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया है। भारत में फंसे तमाम प्रवासियों को इस फैसले से राहत मिली है। कई ऐसे प्रवासी कोरोना महामारी के कारण लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण लंबे समय से भारत में फंसे हुए थे, जो अब इस नियम के तहत वापस यूएई लौट सकेंगे। जो लोग अपने परिवारों से बिछड़े हुए थे, उन्होंने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है।
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरा होटल्स में सेल्स डायरेक्टर के पद पर तैनात संजीव जोसेफ अपनी पत्नी शीना और बेटे अमल के साथ 24 मार्च को अपनी छुट्टियां मनाने भारत आए थे। हालांकि इस दौरान कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए यूएई ने भारत समेत कई देशों से आने वाले लोगों की यात्राएं निलंबित कर दी थीं।