प्रवासी कारोबारी ने 'उतारा कर्ज', केरल में स्वास्थ्य केंद्र का पुनर्निर्माण करवाया

संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारी और भारतीय मूल के डॉ. शमशीर वायलील ने केरल के एक सरकारी अस्पताल को बनवाने में अच्छी खासी मदद की है। केरल के वजहक्कड़ में एक सरकारी प्राइमरी अस्पताल है, जो साल 2018 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे दोबारा बनाने के लिए डॉ. शमशीर ने फंडिंग सपोर्ट देने के साथ सा​थ अस्पताल की कायाकल्प भी करवा दी।

15,000 स्क्वायरफीट में बनाया गया केरल का यह प्राइमरी अस्पताल अब फैमिली हेल्थकेयर सेंटर बन चुका है। 

करीब 15,000 स्क्वेयर फीट में बनाया गया केरल का यह प्राइमरी अस्पताल अब फैमिली हेल्थकेयर सेंटर बन चुका है। 10 करोड़ की लागत में दांबारा बनकर तैयार हुआ यह हेल्थकेयर सेंटर इको फ्रैंडली है और उर्जा नियंत्रण के लिहाज से भी बनाया गया है। सेंटर के अंदर एक ओपन जिम, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड और दिव्यांग लोगों के लिए भी एक जगह दी गई है।